41 मजदूरों के रेस्क्यू में विज्ञान के साथ भगवान का भी सहारा, क्रेन के मदद से पुजारी ने की पूजा-अर्चना

Uttarakhand Tunnel Collapse Live Updates : उत्तरकाशी में 7 दिन पहले सुरंग धंस गई था। जिसमें 7 राज्यों के 41 मजदूर अब तक फंसे हुए हैं। बता दें कि मजदूरों के लिए रेक्स्यू ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें NDRF, SDRF की टीम समेत कई नागरिक और सुरक्षा बलों के जवान जुटे हुए हैं। अब विज्ञान के साथ भगवान का भी सहारा है. सुरंग के मुहाने पर नारियल फोड़कर झंडा भी लग।
मजदूरों को लिए पूजा-अर्चना की जा रही है
वहीं क्रेन की मदद से पुजारी ने सुरंग के मुहाने पर झंडा लगाया और नारियल फोड़ा. रेस्क्यू के 7वें दिन सुरंग के बाहर एक मंदिर स्थापित किया जा रहा है. एक तरफ मशीनों को अंदर ले जाया जा रहा है तो दूसरी तरफ जिस तरफ मंदिर स्थापित है. सुरंग के मुहाने पर मंदिर की स्थापना हो रही है. पूजा-अर्चना की जा रही है। कहा जा रहा है कि इस हादसे के बाद ग्रामीणों का मानना है कि सुरंग ढहने के पीछे स्थानीय देवता बाबा बौखनाग का प्रकोप है. साथ ही ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि बाबा बौखनाग के क्रोध के कारण सुरंग धसक गई, क्योंकि उनका मंदिर निर्माण कार्य के चलते ध्वस्त कर दिया गया था।
इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट ने जताई चिंता
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल एक्सपर्ट ने चिंता जताई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया से बातचीत में इंटरनेशनल एक्सपर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि रेस्क्यू पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, अगर अगले घंटों के भीतर बचाव कार्य प्रभावी नहीं हुआ तो वह सभी सदस्य देशों की ओर से सहायता प्रदान करने के लिए भारत आएंगे. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सुरंग निर्माण करने वाले देशों में अग्रणी देश है. हम भारत को हर सहायता प्रदान कर रहे हैं. यह बेहद गंभीर मामला है।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/international/could-irans-entry-cause-devastation-in-the-middle-east-amid-the-hamas-israel-war/