Advertisement

हमास इजराइल जंग के बीच ईरान की एंट्री से क्या मिडिल ईस्ट में मच सकती है तबाही ?

Share
Advertisement

Israel Hamas War: हमास की युद्ध के बीच मिडिल ईस्ट के भविष्य के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है. बता दें कि एक तरफ गाजा वाले वॉर फ्रंट पर इजराइल का बारूदी कोहराम जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ लेबनान से लेकर सीरिया तक इजराइली सेना की बमबारी, आसमान से एयर स्ट्राइक ताबड़तोड़ अंदाज से चल रहा है। वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का प्रण सिर्फ हमास को खत्म करना नहीं, बल्कि हमास के उन सहयोगियों को भी तबाह करना है। दरअसल, इजराइल का स्टैंड क्लीयर है. ईरान समर्थक गुटों को सफाया जो न सिर्फ हमास की मदद कर रहे हैं, बल्कि मौका मिलते ही इजराइली सेना पर हमले से भी नहीं चूक रहे। इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम है लेबनान के हिज्बुल्लाह संगठन का जो लगातार इजराइली सेन पर अटैक कर रहा है

Advertisement

हमास का ईरानी हथियार से इजराइल पर हमला

मिली जानकारी के मुताबिक हिजबुल्लाह की तरफ से इजराइली सेना पर हमले के तमाम वीडियो जारी कर रहा हैं। साथ ही हिजबुल्लाह के लड़ाके इजराइली सेना पर हमले के लिए मेड-इन-ईरान हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि ईरान खुले तौर पर इजराइल का विरोधी है और सिर्फ इजराइल ही नहीं बल्कि महाशक्ति अमेरिका को ईरान अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है।

इजराइल के निशाने पर ईरान के एटमी सेंटर

सूत्रों के मुताबिक अमेरिका की शह पर इजराइली सेना ईरान में मौजूद उसके एटमी सेंटरों को निशाना बनाती है। साथ ही ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाती है। वहीं हमास के खिलाफ जंग में इजराइल की सेना आईडीएफ को अमेरिका की तरफ से हथियार भी दिए गए हैं. ऐसे में अब ईरान अपने घातक हथियारों की खेप हिजबुल्लाह को सप्लाई कर रहा है, ताकि इजराइली सेना पर विध्वंसक प्रहार किया जा सके।

ये भी पढ़ें :

https://hindikhabar.com/state/jharkhand/miscreants-created-ruckus-in-ranchi-threw-petrol-bombs-in-hindu-temples-cctv-footage-surfaced/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *