पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 18,738 नए केस हुए दर्ज, बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने 7 राज्यों को लिखा पत्र

Delhi Corona
Share

देश में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर रोज देश के अंदर कोरोना के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे है। इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा आंकड़ा जारी कर दिया है। बता दें देश के अंदर पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 18,738 नए मामले सामने आए है। जिससे देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,34,933 हो गई है। जबकि बीते 24 घंटों में 18,558 ठीक होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 4,34,84,110 हो गया है। हालांकि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को नए मामलों में मामूली कमी आई है।

यह भी पढ़ें: ISRO आज SSLV के साथ रचेगा इतिहास, अंतरिक्ष में भेजे दो उपग्रह अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-EOS-02 और AzadiSat

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस से चिंतित केंद्र सरकार ने देश के सात राज्यों को चिट्ठी लिखकर आने वाले त्योहारों को लेकर आगाह भी किया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सात राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि पिछले एक महीने में इन राज्यों में कोरोना के मामले के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता की बात है इसे लेकर राज्यों को अलर्ट जारी किया है।

केंद्र सरकार ने 7 राज्यों को लेकर लिखा पत्र

वहीं देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 7 राज्यों को पत्र लिखा है। राज्यों के अंदर बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट पर रहने को कहा है। बता दें केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उछाल के बीच पत्र में लिखा की टेस्टिंग पर ध्यान केंद्रित करें। इसके साथ  टीकाकरण की गति बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए।

वहीं दिल्ली, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना को लिखे एक पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों से आने वाले हफ्तों में और अधिक सतर्क रहने को कहा है। क्योंकि आगामी त्योहारों और समारोहों से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *