Advertisement

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज

Heavy Rainfall
Share
Advertisement

Delhi Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून ने अच्छी तरह से दस्तक दे डाली है। इसी के साथ कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही के मंजर भी सामने आ रहे है। वहीं अगर राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो यहां पर भी बीते कुछ दिनों से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिल गई है। वहीं IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने अगले कुछ दिनों तक राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मणिपुर में 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं हुई सस्पेंड, आगजनी की एक घटना के बाद बढ़ा सांप्रदायिक तनाव

बता दें मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रविवार 7 अगस्त से लेकर बुधवार 9 अगस्त तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। हालांकि इस बीच सोमवार से दिन का अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा देख जा सकता है।

तापमान में गिरावट दर्ज

दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में शनिवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। इस बारिश से तापमान में गिरावट भी देखने को मिला है। हालांकि इस बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो जरुर मिला है। लेकिन इस बारिश से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है। बता दें दिल्ली के मयूर विहार, बुराड़ी और नोएडा में शनिवार को बारिश हुई, जिस कारण कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 33.5 जबकि न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता में भी सुधार

दिल्ली में जहां वायु गुणवत्ता एक बहुत बड़ी समस्या है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 10 बजे संतोषजनक (73) श्रेणी में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: PM मोदी की अध्यक्षता में कृषि-शिक्षा समेत कई मुद्दों पर NITI आयोग की बैठक आज, तेलंगाना के CM चंद्रशेखर बैठक में नहीं लेंगे भाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें