Asaduddin Owaisi : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद भारत में भी इस पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज यह खबर सामने आई है कि ट्रंप की सेना मादुरो को उनके देश से पकड़कर अमेरिका ले गई. ओवैसी ने कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति को वहां से हिरासत में लेकर अमेरिका ला सकते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पाकिस्तान जाकर 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड को भारत वापस ला सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला में हालात को देखते हुए भारत ने शनिवार (3 जनवरी 2026) की रात अपने नागरिकों को वहां गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी. यह परामर्श विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की अमेरिका द्वारा गिरफ्तारी से जुड़े घटनाक्रम के मद्देनजर जारी किया. मंत्रालय ने वहां मौजूद सभी भारतीयों से अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही सीमित रखने का भी आग्रह किया.
वेनेजुएला में भारतीयों के लिए सुरक्षा अलर्ट
वहीं, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “वेनेजुएला में हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिकों को वहां सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की कड़ी सलाह दी जाती है.” बयान में यह भी कहा गया, “जो भारतीय किसी भी कारण से वेनेजुएला में मौजूद हैं, उन्हें अत्यधिक सतर्क रहने, अपनी गतिविधियां सीमित रखने और काराकस स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.”
वेनेजुएला में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
वेनेजुएला में लगभग 50 अनिवासी भारतीय (एनआरआई) और 30 भारतीय मूल के लोग रहते हैं.अमेरिकी हमले के बाद वेनेजुएला में राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है. रूस और चीन सहित कई प्रमुख देशों ने मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिये जाने की कार्रवाई के लिए वॉशिंगटन की आलोचना की है.
बता दें कि वेनेजुएला में करीब 50 एनआरआई और 30 भारतीय मूल के लोग रहते हैं. अमेरिकी कार्रवाई के बाद वहां राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई है. रूस और चीन समेत कई प्रमुख देशों ने मादुरो और उनकी पत्नी की हिरासत को लेकर वॉशिंगटन की आलोचना की है.
ये भी पढ़ें – सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 लाख का इनामी सहित 14 नक्सली ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









