राष्ट्रीय

IAS Athar Aamir Marriage: इस खूबसूरत बला की वजह से टीना डाबी से अलग हुए IAS अतहर! Watch Video | Tina Dabi | UPSC

INDIA के सबसे स्मार्ट IAS Officer और टीना डाबी (TinaDabi) के पहले पति अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) एक बार फिर से शादी रचाने जा रहे है। जबसे उनकी दूसरी शादी की खबर सबके सामने आई है तबसे हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर IAS Officer अतहर की होने वाली दूसरी वाइफ है कौन?…… और वो क्या करती है….. इस तरह के तमाम सवाल आपके दिमाग में भी आ रहे होंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि अतहर आमिर खान की होने वाली पत्नी डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen) आखिर कौन है………….

इस खूबसूरत बला की वजह से टीना डाबी से अलग हुए IAS अतहर

बीते शनिवार को अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) ने अपनी होने वाली पत्नी डॉक्टर महरीन काजी के साथ अंगूठियां शेयर कर ली हैं। उन्होंने Engagement के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है। बता दें कि आईएएस अतहर ने 7 अप्रैल 2018 को टीना डाबी (TinaDabi) से शादी की थी। दोनों टॉपर्स मसूरी में मिले थे, जहां वे आईएएस की ट्रेनिंग ले रहे थे। प्रशिक्षण के बाद उन्होंने 2018 में शादी कर ली। हालांकि, बहुचर्चित शादी लंबे समय तक नहीं चली। खान और डाबी ने एक-दूसरे को 10 अगस्त 2021 में तलाक दे दिया था।

बॉलीवुड एक्ट्रसेस से भी ज्यादा खूबसूरत है IAS Officer की दूसरी बीवी

अब IAS अतहर आमिर जिस लड़की से दोबारा शादी रचाने जा रहे है वह एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं और अतहर के पैतृक स्थान कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं। डॉ. मेहरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं। वह चिकित्सा क्षेत्र के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहती हैं। महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मेहरीन के पास मेडिसिन में एमडी है और कथित तौर पर वह काफी समय से अतहर को डेट कर रही है।

Related Articles

Back to top button