हैदराबाद का नाम भाग्यनगर किए जाने पर क्या बोले तेलंगाना बीजेपी चीफ ?

Hyderabad Name to be Bhagyanagar: तेलंगाना (Telangana) में बीजेपी के राज्य प्रमुख और सांसद जी किशन रेड्डी (Kisan Reddy) ने कहा है कि उनकी सरकार बनती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखा जाएगा.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हमारे मुख्यमंत्री योगी जी और हिमंत बिस्वा जी पहले ही बता चुके हैं कि हम सत्ता में आए तो हैदराबाद का नाम बदल देंगे.”
“आपको मालूम है कि क्षेत्रीय पार्टियों ने मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई कर दिया, कलकत्ता बदलकर कोलकाता कर दिया, बॉम्बे का नाम बदलकर मुंबई किया गया, राजपथ का नाम हमने कर्तव्य पथ किया.”
“हैदराबाद का नाम क्यों नहीं बदलना है, कौन है हैदर, किधर से आया हैदर, हैदर का नाम ज़रूरी है क्या. भाग्यनगर पुराना नाम है. निज़ाम के ज़माने में नाम बदला गया था. हमारे सत्ता में आने के बाद हम हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करेंगे.”
गौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां सारा दम-खम चुनाव प्रचार में झोंक रही है. कोई धर्म, जाति के बहाने तो कोई नामों को बदलने के बहाने राज्य की जनता को लुभाना चाहता है.