ममता बनर्जी और पीएम मोदी की जल्द होगी मुलाकात, जानें किस मुद्दे पर हो सकती है बात

PM Modi कुछ दिनों बाद ही राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, जानकारी ये भी मिल रही है कि की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पांच दिसंबर को नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना है। ये जानकारी एक अधिकारी ने दी है। उनके मुताबिक वह मोदी के संज्ञान में फरक्का बैराज और उसके आसपास के इलाकों में गंगा के कटाव का मुद्दा भी ला सकती हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि इसी मुद्दे को लेकर वो सरकारी धन राशि को पास कराने की भी बात कर सकती हैं। अधिकारी ने ये भी कहा कि ”बैठक में मुख्यमंत्री के बंगाल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को लागू करने के लिए लंबित बकाया राशि के मुद्दे को भी उठाये जाने की उम्मीद है।”