Lok Sabha Election: कांग्रेस ने केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Lok Sabha Election Congress announced to contest elections on 16 seats in Kerala
Lok Sabha Election 2024:
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने केरल की 20 सीटों को लेकर (Lok Sabha Election) अपनी स्थिति साफ कर दी है। कांग्रेस ने केरल की 16 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
UDF के बीच बनी सीट बंटवारे पर बात
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने (Lok Sabha Election) कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य की 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम रूप दे दिया है।
केरल में इस फॉर्मेले पर चुनाव लड़ेगी यूडीएफ
विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यूडीएफ ने लोकसभा सीटों पर फैसला कर लिया है। पिछले चुनावों की तरह इस बार भी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा KCJ (J) – 1 और RSP-1 पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि केरल की बाकी 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
IUML को मिलेगी एक राज्यसभा सीट
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने इस बार एक और लोकसभा सीट की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि, सतीसन ने कहा कि IUML के मुद्दों को चर्चा के माध्यम से सुलझा लिया गया है। उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि IUML को एक लोकसभा सीट के बजाय राज्यसभा सीट आवंटित की जाएगी।
यह भी पढ़ें-http://MP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में लिए गए कई अहम फैसले
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप