गुरूग्राम में हुआ भीषण सड़क हादसा, मां समेत 3 बच्चों की मौत

गुरूग्राम के NH 48 सेक्टर 31 से एक भीषण सड़क हादसे की ख़बर आई है। इस हादसे में एक महिला समेत 3 बच्चों की मौत हो गई है। दरअसल, एक संट्रो हाईवे पर पंचर हो गई। ड्राइवर कार को सड़क किनारे खड़ी की टायर बदलने लगा। इसी बीच पीछे से आए एक टाटा 407 कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। बता दें कि मृतकों में मां और उसके तीन बच्चे शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसके अलावा अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद का रहने वाला परिवार राजस्थान के भिवाड़ी बाबा मोहन राम के दर्शनों के लिए जा रहा था। गुरुग्राम के NH 48 सेक्टर 31 के फ्लाईओवर के पास उनकी कार पंचर हो गई। ड्राइवर कार को साइड लगाकर टायर बदलने की तैयारी करने लगा। इतने में पीछे से दिल्ली नंबर टाटा 407 ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि नोगों की चीख-पुकार निकल गई। कार में बैठी सवार 30 वर्षीय सताक्षी और उसकी एक वर्षीय बेटी परी, 2 वर्षीय परीक्षा और 8 महीने के वेदांत की मौके पर मौत हो गई. जबकि 27 वर्षीय रेणु, 50 वर्षीय पुष्पा, 11 वर्षीय चारू और 2 वर्षीय आरोही को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस मामले पर गुरुग्राम के एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि इस खौफनाक हादसे में महिला समेत उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टाटा 407 को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ड्राइवर फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। सेक्टर 40 थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: Delhi: शारीरिक प्रताड़ना से परेशान पत्नी, जबरन अश्लील वीडियो दिखाता है पति