Delhi News: सोशल मीडिया पर छात्रा से की दोस्ती, ‘ट्रूथ एंड डेयर गेम’ खेल मंगाए न्यूड पिक्चर, फिर किया ब्लेकमेल
Delhi News: दिल्ली में एक छात्रा को सोशल मीडिया पर दोस्ती करना महंगा पड़ा। हांलाकि इस बात की जानकारी छात्रा के माता-पिता को लग गई और वो तुरंत पुलिस के पास पहुंचे। बता दें, पुलिस जांच में कई खुलासे हुए और आरोपी को उत्तराखंड के बाजपुर से गिरफ्तार किया गया।
छात्रा को सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पड़ा भारी
वहीं दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने सोशल मीडिया पर लड़की बनकर एक छात्रा से दोस्ती की और फिर न्यूड पिक्चर मांगकर ब्लेकमेल करने लगा। वहीं दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एक नाबालिग लड़की को उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सेयर करने के लिए कथित तौर पर ब्लैकमेल करने के आरोप में उत्तराखंड से 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
लड़की के नाम से बनाया था फर्जी अकाउंट
वहीं आरोपी का नाम सुभान अली बताया जा रहा है,जिसने सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था। और आरोपी ने पीड़िता से दोस्ती की और पीड़िता के साथ ‘ट्रुथ एंड डेयर’ गेम के दौरान उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो उसके साथ सेयर करने की चुनौती दी।
जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,मामला तब सामने आया जब लड़की की मां ने उसके फोन पर उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो देखे और उससे पूछताछ की। वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 20 फरवरी को पीड़िता के पिता ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी को अली परेशान ब्लैकमेल कर रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने लड़की की निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी है। इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने कहा ,’पीड़िता की मां को फोन पर उसकी निजी वीडियो और तस्वीरें मिलीं.’ जांच के दौरान,पता चला कि शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को एक लड़की बताया और उसके साथ चैट करना शुरू कर दिया था।
आरोपी को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पीड़िता उसके झांसे में आ गई और अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो आरोपी के साथ सेयर कर दी। पुलिस ने पाया कि संदिग्ध सोशल मीडिया की आईडी एक मोबाइल नंबर से जुड़ा था जो उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सक्रिय पाया गया था। और 24 फरवरी को पुलिस ने उधम सिंह नगर में छापेमारी की और अली को पकड़ लिया।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर