Bihar: पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या, परिजन बोले… पुलिस ने मुख्य आरोपी को छोड़ा
Rohtas News: खबर रोहतास से है. यहां नासरीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज वार्ड 14 में शुक्रवार रात्रि उसी वार्ड के लोगों ने एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक वार्ड निवासी 55 वर्षीय धनेश्वर चौधरी बताये जाते हैं. वह वार्ड की ही मुख्य सड़क पर मीट-मछली बेचकर एवं विभिन्न गांवों में ग्रीष्म ऋतु में आइसक्रीम बेचकर अपने और अपने परिवार के लिए जीविकापार्जन थे। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए हैं.
घटना के विषय में स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार रात्रि खाना खाकर टहल रहे थे कि चार पांच की संख्या में इनके पड़ोस के ही लोगों ने लात व घुसों से उन्हें खूब पीटा और फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे स्वजन उन्हें नगर के पीएचसी इलाज के लिए ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाना चाहा लेकिन स्वजन देर रात्रि तक शव के साथ हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
मौके पर पहुंचे मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक, जिला पार्षद प्रतिनिधि गांधी चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद अजय सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ० अमरेंद्र कुमार आदि ने स्वजनों को शांत कराया। मध्य रात्रि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर गुस्साए स्वजनों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी वार्ड का ही निवासी पप्पू कुमार को पकड़ कर पुलिस के सपुर्द किया.
स्वजनों का आरोप है कि पुलिस मुख्य आरोपी को छोड़कर मृतक के पुत्र संजय कुमार चौधरी को पकड़ कर ले जाने लगी. स्वजनों एवं पुलिस में हल्की झड़प भी हुई। मृतक के पुत्र ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई अविनाश कुमार ने आरोपियों को छोड़ दिया।
इधर आरोपित पक्ष के सभी लोग घर में ताला लगा कर फरार बताए जाते हैं। हत्यारे पक्ष के वार्ड में ही सड़क के किनारे किराने की दुकान व मकान है। घटना का मुख्य कारण पूर्व का आपसी विवाद बताया जा रहा है। मृतक के स्वजन किसी तरह की रंजिश से इनकार कर रहे हैं।
मृतक अपने पीछे दो पुत्र और चार पुत्री छोड़ गये हैं। सभी के पालनहार मृतक ही थे। इनके निधन से परिवार के समक्ष रोजी रोटी के लाले पड़ गये हैं एवं पुत्रियों के शादी विवाह को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है। मृतक के स्वजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि स्वजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें वार्ड 14 के ही पप्पू कुमार, बसंत पंडित, डिस्को पंडित और जमालपुर निवासी छोटू पासवान को अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने एक अभियुक्त बसन्त पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्टः अश्वनी पांडेय, संवाददाता, रोहतास, बिहार
यह भी पढ़ें: CM नीतीश का लालू पर तंज… बच्चे तो बहुत पैदा कर दिए… अब बेटा-बेटी सबको लगा दिया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप