CM नीतीश ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीतने वाली माही श्वेत राज को किया सम्मानित
Honored by CM : 17 सितम्बर 2024 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीतने वाली माही श्वेत राज को 2 लाख रूपये का चेक तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को मेडल पहनाकर भी उन्हें सम्मानित किया।
सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी जा रही
ज्ञातव्य है कि माही श्वेत राज देश की सबसे तेज तैराक हैं। मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज के प्रशिक्षक प्रतीम मजूमदार को भी 2 लाख रूपये का चेक तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्य सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना के तहत माही श्वेत राज को बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी जा रही है।
सीएम ने कहा… आपने राज्य का नाम रौशन किया
मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को कर्नाटक राज्य के मंगलुरू में आयोजित 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के लिये बधाई एवं शुभकामनायें दीं. कहा कि आपने यह उपलब्धि हासिल कर बिहार का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेन्दर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक डॉ. रवीन्द्रन शंकरण तथा मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Delhi-NCR : सुबह धूप, शाम होते-होते काले घने बादल, जमकर बरस रहे बदरा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप