Delhi-NCR : सुबह धूप, शाम होते-होते काले घने बादल, जमकर बरस रहे बदरा

Weather Update

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Weather Update : दिल्ली-एनसीआर का सुबह खिली धूप के बाद शाम होने से पहले ही अचानक मौसम बदल गया. आसमान पर छाए काले बादलों की वजह से दिन में अंधेरा सा होने लगा. इसके बाद तेज झामझम बारिश से तापमान में गिरावट आई. जिससे लोगों ने राहत महसूस की. बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में कई जगहों पर जलभराव हो गया. आफिस ऑवर्स होने की वजह से सड़कों पर भी कई जगह जाम नजर आया.

बीच राह में फंसे कई लोग

हो बारिश से बचने को जहां तहां खड़े नजर आए. वहीं आसमान पर तेज बारिश के साथ बिजली चमकती भी नजर आई. काफी देर तक यह तेज बारिश होती रही. इससे कई वाहन जलभराव के कारण बीच सड़क पर फंस गए. इस तेज बारिश में लोगों ने जब घर पहुंचने के लिए ऑनलाइन कैब बुक करने की कोशिश की तो उन्हें कैब भी नहीं मिल पाई.

बारिश में भीगना हो सकता है हानिकारक

वहीं डॉक्टर्स की मानें तो इस बारिश में भीगना सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है. इस समय तेजी से वायरल फीवर फैल रहा है. ऐसे में बारिश में भीगने से बुखार, सर्दी, जुकाम जैसे रोगों की संभवना प्रबल हो सकती है. डॉक्टर्स की सलाह है कि जहां तक हो सके बारिश में भीगने से बचें. खासकर सिर को बारिश के पानी में न भीगने दें. अगर बारिश में भीग जाएं तो घर पहुंचते ही शरीर को पोछें. कपड़े बदलें और गर्म पानी की भाप लें. ऐसा करने से आपके बीमार पड़ने की संभावनाएं कम रहेंगी.

यह भी पढ़ें :   बुलडोजर चल पाएगा न उसे चलाने वाले, दोनों के लिए पार्किंग का समय आ गया है : अखिलेश यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *