Advertisement

देश में लगातार बढ़ रही COVID-19 की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 14 हजार से अधिक मामले

Covid cases in India
Share
Advertisement

Corona Update: भारत में COVID-19 केसों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 23 फीसदी का उछाल दर्ज किया है। इसी के साथ 24 घंटे में 14,506 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ कोरोना वायरस से 30 लोगों की मृत्यु भी दर्ज किया गया है। बता दें कि कल कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी। देश में मंगलवार को 11,793 मामले दर्ज किए गए थे। इसी के साथ फिर से देश के अंदर कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के खिलाफ SC पहुंची शिवसेना, आज शाम 5 बजे होगी सुनवाई

फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 99,602 है। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में 11,574 लोग कोरोना से सही हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 43,433,345 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 5,25,077 तक पहुंच गई है। इसी के साथ बता दें तमाम राज्यों में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की संख्या में वृद्धी देखने को मिल रही है।

दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 874 नए मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हो गई है। फिलहाल राजधानी में संक्रमण दर 5.18 फीसदी से नीचे आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। आंकड़ों में कहा गया है कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए थे। रिपोर्ट के अनुसार तीन लोगों की इससे मौत हो गई थी।

ऐसे में राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर सोमवार को 8 फीसदी से अधिक रहा था। आंकड़ों के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,32,900 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,260 पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपचारधीन मामलों की संख्या कम होकर 4,482 पर आ गई है।

यह भी पढ़ें: पिस्ता आपकी सेहत के लिए बना हानिकारक, इसको खाने से होते हैं 4 बड़े नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *