Haryana : डबल इंजन की सरकार ने काम किए, जनता के बीच जाएंगे : सीएम नायब सिंह सैनी
Haryana : हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में बीजेपी ने 68 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इसी पर ही सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा प्रदेश में माहौल खड़ा है। हरियाणा प्रदेश में जनता ने मन बना लिया है। तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने बहुत विचार के बाद उसे जारी किया है। मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करूंगा और सभी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई दूंगा। आज हरियाणा प्रदेश में माहौल खड़ा है। हरियाणा प्रदेश में जनता ने मन बना लिया है। तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। पिछले 10 सालों में बिना किसी भेदभाव के हमारी डबल इंजन की सरकार ने काम किए हैं… मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा के लोग प्रधानमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाने का काम करेंगे… हमने जो काम किए हैं उनको लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।
हरियाणा में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। इसी क्रम में बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया। बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था।इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। सीएम नायब सिंह लाडवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप