इजरायल का प्लान… कैसे होगी हमास की बर्बादी
Hamas Destruction: इजरायल-हमास युद्ध की बीते तीन दिनों की तस्वीर डराने वाली है। इस दौरान यहां 700 से ज्यादा इजरायलियों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 2100 से ज्यादा हताहत हुए हैं। बात करें अगर फिलिस्तीन की तो इजरायल की एयर स्ट्राइक में वहां भी 436 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में इजरायल की आगे की रणनीति क्या होगी यह सोचने का विषय है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायल ने हमास को बर्बाद करने का चरणबद्ध प्लान बनाया है। इस तीन चरणों के प्लान के मुताबिक इजरायल हमास को पूरी तरह नेस्तोनाबूत करने की रणनीति बना रहा है।
Hamas Destruction: ‘हम जड़ से मिटा देंगे’
इजरायली डिफेंस फोर्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि, ‘हमास को हम जड़ से मिटा देंगे. साथ ही ये भी सुनिश्चित करेंगे कि जंग के बाद हमास के पास कोई मिलिट्री केपेबिलिटी और गाजा को गवर्न करने की क्षमता न रहे’. बता दें कि गाजा की 90 फीसदी समुद्री और भूमि सीमाओं को इजरायल नियंत्रित करता है और मिस्र से लगने वाले रफा बॉर्डर को छोड़ दें तो बाकी दोनों बॉर्डर पर इजरायल की हनक साफ है। इसलिए गाजा का बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं हो पा रहा। यहां तक कि युद्ध के बाद से इजरायल ने गाजा के लिए बिजली सप्लाई बाधित कर दी है। इस बीच इजरायली सेना की ओर से यह भी कहा गया है कि यह युद्ध लंबा चलेगा।
Hamas Destruction: हमास की बर्बादी के तीन चरण
हमास के आतंकियों का अब खेल खत्म होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक इजरायली सेना ने हमास को साफ करने का लक्ष्य रखा है। गाजा अभियान का विवरण देते हुए इज़रायली रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में हमास के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए चल रहा सैन्य अभियान शामिल है। और दूसरे चरण में कम तीव्रता का ऑपरेशन शामिल होगा, जिसमें सभी आतंकियों को खत्म किया जाएगा। जबकि तीसरे चरण में गाजा पट्टी में जीवन के लिए इजरायल की जिम्मेदारी खत्म करना और इजरायली नागरिकों के लिए एक नई सुरक्षा व्यवस्था की स्थापना करना शामिल है। इजरायली सेना हमास को बर्बाद करने के लिए पूरी योजना बना चुकी है। कहा जा रहा है कि इजरायली सेना हमास पर चीन चरणों में हमला करेगी।
Hamas Destruction: इजरायली सेना से बोले नेतन्याहू, पूरा इजरायल आपके साथ
इजरायल–हमास युद्ध के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा सीमा के करीब सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि, ‘पूरा इजरायल आपके साथ है। आप हमारे दुश्मनों पर कहर बरपाएंगे और जीत हासिल करेंगे। गाजा के खिलाफ लगातार इजरायल का हमला जारी है। बता दें कि हमास के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मबदुह शालाबी को इजरायली रक्षा बल और नेवी ने संयुक्त अभियान में ढेर कर दिया है। अब यह तो वक्त ही बताएगा कि हमास के खात्मे को इजरायल की रणनीति कितनी कारगर होगी।
ये भी पढ़ें: Iron Dome: दुश्मनों से लड़ने की तैयारी, अब भारत भी बनायेगा स्वदेशी आयरन डोम