Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रैली के दौरान हुई फायरिंग, हमलावर को किया गया ढेर

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रैली के दौरान हुई फायरिंग, हमलावर को किया गया ढेर

Share

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन पर एक शूटर ने हमला कर दिया. बता दें कि ट्रंप पर एक शूटर ने गोलियां चलाईं, जो उनके कान को छूते हुए निकल गई. इस घटना में ट्रंप घायल हो गए और उनके कान से खून निकलने लगा है. फिलहाल डॉक्टरों ने ट्रंप का इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार (13 जुलाई) को पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे हुए थे. ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और इन दिनों वह चुनावी रैली के जरिए जनता के बीच पहुंचकर जन समर्थन हासिल कर रहे हैं. ट्रंप जिस समय मंच से भाषण दे रहे थे, उसी समय शूटर ने उन पर गोलियां चलाईं.

Donald Trump: हमलावर को किया गया ढेर

सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि, ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स को ढेर कर दिया गया है, “13 जुलाई की शाम लगभग 6:15 बजे बटलर, पेनसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान, एक संदिग्ध शूटर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई राउंड गोलियां चलाईं. सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को ढेर कर दिया है. ट्रंप सुरक्षित हैं. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.”

ये भी पढ़ें- Digital Attendance :  यूपी सरकार ने शिक्षकों को दी बड़ी राहत, CM योगी ने लिया था समस्या का संज्ञान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *