Gurugram Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फ्लाइओवर से नीचे गिरी, एक की मौत

Gurugram Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फ्लाइओवर से नीचे गिरी, एक की मौत
Gurugram Accident: दिल्ली की ओर से आ रही एक किया कार सोमवार 15 अप्रैल की रात दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस के झाड़सा फ्लाइओवर पर बेकाबू होकर फ्लाइओवर से नीचे गिर गई. जिसके चलते कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे में घायल हुए लोगों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है.
कार के अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार तेज होने के कारण वह फ्लाइओवर पर चढ़ते समय अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर के नीचे गिर गई. वहीं घटना के सम्बन्ध में सदर थाना पुलिस ने बताया पुलिस कंट्रोल रूम में कार के फ्लाइओवर से नीचे गिरने की सूचना दी गई थी. इसके बाद जब थाना पुलिस पहुंची तो कार काफी क्षतिग्रस्त मिली.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से अब तक इनके बयान नहीं लिए जा सके. हालांकि, यह गुरुग्राम के सेक्टर 15 के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस गुरुग्राम आ रहे थे. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल ऋषभ नाम के युवक की मौत हो गई है. वह गुरुग्राम के सेक्टर 17 का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें- Pilibhit: भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, 3 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप