हरियाणा में जुटेंगे विपक्षी दल के कई बड़े नेता, कांग्रेस को नहीं मिला निमंत्रण

Share

हरियाणा में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगने की तैयारी चल रही है। इंडियन नेशनल लोक दल की रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं। यह भी संभावनाएं जताई जा रही है कि 25 सितंबर को होने वाली इस रैली में राष्ट्रवादी कंग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती है। खबर यह कि काग्रेस पार्टी को निमंत्रण नहीं दिया गया हैं।

बता दें कि केसीआर के पार्टी में शामिल होने की पुष्टि तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के नेता कर रहे है। दरअसल, हरियाणा में INLD के संस्थापक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवी लाल की पुण्यतिथि पर ‘सम्मान दिवस’ रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ बिहार से नीतीश कुमार के अलावा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इसमें शामिल होंगे। INLD का कहना है कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और लाखों लोगों के शामिल होने के साथ यह बदलाव की भी शुरुआत होगी।

कई विपक्षी नेता कर सकते है शिरकत

बताया जा रहा है कि रैली में नेशनल कॉनफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी शिरकत कर सकते है। पार्टी नेताओं का कहाना है कि शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल और अन्य लोग भी रैली का हिस्सा हो सकते है।

हिंदी खबर रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अभय चौटाले की तरफ से आंमत्रित किए दलों में काग्रेस स्पष्ट रुप से गायब है। रिपोर्टस के अनुसार टीआरएस, जेडीएस और टीएमसी उन दलों में शामिल है, जो बैगेर कांग्रेस के विपक्षी गुट चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें