Haryana : पीएम मोदी ने बीमा सखी योजना का किया शुभारंभ, बोले – ‘बहनों और बेटियों को रोजगार देने…’

Share

Haryana : पीएम मोदी ने ‘LIC बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने सोमवार को कहा कि बेटियों को ज्यादा ब्याज देने वाली सुकन्या समृद्ध योजना का लाभ मिलना मुश्किल होता। महिलाओं के पास अपने बैंक खाते थे।

पीएम मोदी ने कहा कि बहनों के जनधन बैंक खाते न होते तो गैस सब्सिडी के पैसे सीधे आपके खाते में न आते, कोरोना के समय मिलने वाली मदद न मिलती, बेटियों को ज्यादा ब्याज देने वाली सुकन्या समृद्ध योजना का लाभ मिलना मुश्किल होता। महिलाओं के पास अपने बैंक खाते थे, इसलिए वे मुद्रा लोन ले पाई, जिनके बैंक खाते तक नहीं थे वे अब बैंक सखी के रूप में गांव के लोगों को बैंकों से जोड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आप सभी माताओं-बहनों ने नारा दिया था ‘म्हारा हरियाणा, नॉनस्टॉप हरियाणा’। उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना दिया है। अब यहां देश की बहनों और बेटियों को रोजगार देने वाली बीमा सखी योजना की शुरूआत की गई है। मैं देश की सभी बहनों को बधाई देता हूं, जिस तरह से हरियाणा ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के मंत्र को अपनाया है, वह देश के बाकी हिस्सों के लिए एक उदाहरण बना है।

‘देश संविधान के 75 साल का जश्न मना रहा है’

पीएम मोदी ने कहा कि आज 9 दिसंबर को संविधान सभा की पहली बैठक हुई। ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 साल का जश्न मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वव्यापी बनाने की प्रेरणा देती है। इस समय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का भी आयोजन हो रहा है। मैं गीता की इस धरती को नमन करता हूं।

यह भी पढ़ें : लोकसभा की कार्यवाही आज भी बाधित, संसद परिसर में कांग्रेस ने अडाणी मामले पर किया प्रदर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *