स्टेज पर दुल्हे ने सबके सामने की ऐसी हरकत, दुल्हन ने जड़ डाले थप्पड़, Video Viral

Bride Slaps her Groom Video Viral
Share

हमीरपुर: अक्सर आपने शादियों में ढ़ोल नगाड़े बजते देखे होगें मगर यूपी के हमीरपुर जिले में एक शादी में तब हडकंप मच गया जब दुल्हन को दुल्हे (Bride Slaps her Groom Video Viral) पर गुस्सा आ गया और वधु ने वर को सबके सामने खूब पीटा। दरअसल शादी समारोह का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जयमाला के वक्त दुल्हन ने दुल्हे पर जबरदस्त थप्पड़ों की बौछार कर दी। यह वायरल वीडियो लल्पुरा थाना का है।

जानकारी के मुताबिक बारात जालौन जिले से हमीरपुर जिले में आई थी जयमाला के दौरान दुल्हा शराब (Bride Slaps her Groom Video Viral) के नशे में धुत था। वीडियो की जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि यह वीडियो लल्पुरा थाना क्षेत्र के स्वासा गांव का है जहां कल रात जालौन जिले में आटा थाना क्षेत्र के चमारी गांव से रविकांत की बारात आई हुई थी। पहले तो जनातियों ने बारातियों का भव्य स्वागत किया और बारात बैंड बाजे के साथ वधू के दरवाजे तक भी पहुंच गई।

दुल्हन ने जड़ डाले थप्पड़

जब जयमाला कार्यक्रम का नंबर आया और जैसे ही दूल्हे रविकांत ने दुल्हन को जयमाला पहनाई वैसे ही दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी औऱ स्टेज से उतर कर वापस चली गई। वैसे अभी तक कोई ये बताने को तैयार नहीं हुआ है कि वधू ने वर के जयमाला डालने की जगह थप्पड़ो (Bride Slaps her Groom Video Viral) की माला क्यों पहना दी और गुस्से में लाल होकर स्टेज से उतरकर तुरंत चली गई। फिलहाल अभी तक कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि असल में क्या वजह है आखिर दुल्हन ने दुल्हे को सबके सामने थप्पड़ क्यों मारा। लेकिन लोगों के बीच सुनने में यही आ रहा है कि दुल्हे के नशे के धुत होने की वजह से लड़की ने दुल्हे को वरमाला नहीं पहनाई।