सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 25वें उत्तराखंड स्थापना दिवस उत्सव की दी बधाई, कहा “राज्य निर्माण आंदोलन के…”
Foundation Day: उत्तराखंड के 25वें साल पूरे होने पर राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड के 25वें साल यानी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करेगा। आपको बता दें कि राज्य स्थापना दिवस के इस उत्सव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो के माध्यम से लोगों को संदेश दे रहे हैं।
देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश प्रसारित हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
उत्राखंड के 25वें स्थापना दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई – आप समस्त प्रदेशवासियों को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस ‘देवभूमि रजत उत्सव’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। हमारी सरकार उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन के शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में समर्पित होकर कार्य कर रही है।
47 राज्य आंदोलनकारियों को किया जाएगा सम्मानित
इस उत्सव में पुलिस विभाग की ओर से विशिष्ट और साहसिक प्रदर्शन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री भराड़ीसैंण में दोपहर एक बजे होने वाले राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बता दें कि भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में क्षेत्र के 47 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करेंगे। इस उत्सव में जनता मिलन कार्यक्रम भी होगा। जिसमें, वह स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।
ख़बर अपडेट की जा रही है।
यह भी पढ़ें : वाडा पुलिस ने की आचार संहिता के तहत कार्रवाई, करोड़ों की धनराशि से भरी कार पकड़ी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप