वाडा पुलिस ने की आचार संहिता के तहत कार्रवाई, करोड़ों की धनराशि से भरी कार पकड़ी

Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चिनाव के लिए पुलिस ने सख्ती बर्तनी शुरू कर दी है। जिसके चलते जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। इस दौरान वाडा पुलिस ने करोड़ों रूपए से लदी एक कार पकड़ी है। पकड़ी गई कार से 3.70 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बरामद की गई है। कार ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।
महाराष्ट्र पुलिस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदाताओं भड़काने और उकसाने से बचाने के लिए पूरे राज्य में जगह-जगह नाकाबंदी कर रही है। ऐसे में पुलिस आए दिन पैसों से लदी गाड़िया पकड़ रही है।
एटीएम में भरने के लिए नकदी
वाडा पुलिस ने 3.70 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि से भरी कार पकड़ी है। दस्तावेज मौजूद न होने पर पुलिस ने रकम जब्त कर ली है। साथ ही आदर्श आचारसंहिता के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पकड़ी गई कार ऐरोली, नवी मुंबई से वाडा विक्रमगढ़ जा रही थी। यह कहा जा रहा था कि कार एक कंपनी की है और ये सभी नकदी एक एटीएम में भरने के लिए ले जायी जा रही थी। लेकिन, एटीएम में इतनी बड़ी रकम भरने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं थे। जिसके चलते सारी राशी जब्त कर ली गई और कार ड्राइवर को हिरास्त में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Murder Case: दिल्ली के वेलकम में 7 राउंड फायरिंग, एक की मौत, एक घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप