पीएम मोदी ने की रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले व्यक्ति से मुलाकात, मन की बात में किया था जिक्र

PM Modi Kuwait Visit : पीएम मोदी ने की रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले व्यक्ति से मुलाकात, मन की बात में किया था जिक्र
PM Modi Kuwait Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने रामायण और महाभारत के अरबी ट्रांसलेटरों से मुलाकात की और उनकी सराहना की। प्रधानमंत्री ने उनकी पुस्तक पर हस्ताक्षर भी किए। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने ग्रेट काम किया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में रामायण और महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले अब्दुल्ला अल बरून और अब्दुल लतीफ अल नेसेफ से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने इन दोनों के काम को खुब सराहा। उन्होंने कहा कि दोनों ने बहुत अच्छा काम किया है।
पीएम मोदी ने मन की बात में किया था जिक्र
बता दें कि अब्दुल्ला अल बरून ने रामायण और महाभारत दोनों को अरबी में ट्रांसलेट किया है। वहीं, अब्दुल लतीफ अल नेसेफ ने रामायण और महाभारत के अरबी संस्करण प्रकाशित किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में भी उनके इन प्रयासों को लेकर जिक्र किया था।
वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पुस्तक के प्रकाशक अब्दुललतीफ अलनेसेफ कहा, “मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। पीएम मोदी इससे बहुत खुश है। ये किताबें बहुत महत्वपूर्ण हैं।
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर शेयर किया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत पहुंचने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, “कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है, और इससे निस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत और कुवैत के बीच दोस्ती मजबूत होना निश्चित है।
उन्होंने कहा, कुवैत में प्रवासी भारतीय समुदाय ने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया। उनकी ऊर्जा, प्रेम और भारत के प्रति गहरा संबंध वास्तव में प्रेरणादायक है। मैं उनके उत्साह के लिए आभारी हूं और हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान पर गर्व है।
43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का विदेश दौरा
बता दें कि पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के विशेष निमंत्रण पर दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर हैं। यह दौरा 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक और कूटनीतिक संबंधों को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : जयपुर अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई, शवों की पहचान करना हो रहा मुश्किल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप