
FASTag Rules : फास्टैग नियम में बुधवार से बदलाव हो जाएगा। फास्टैग के नियम की बात करें तो Know Your Customer की प्रक्रिया को अडेट करना पड़ेगा। KYC कराने की समय सीमा को जानें तो 31 अक्टूबर तक KYC करा सकते हैं। अगर KYC नहीं कराते हैं। अगर उन अकाउंट की बात करें। जिन्हें तीन महीने हो चुके हैं।
आपको बता दें कि फास्टैग नियम में बुधवार से बदलाव हो जाएगा। फास्टैग के नियम की बात करें तो Know Your Customer की प्रक्रिया को अडेट करना पड़ेगा। साथ ही वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियम पर आएं तो फास्टैग अकाउंट को पांच साल से ज्यादा हो गया हो तो बदलवाने की आवश्यकता होगी। अगर जरूरत पड़ती है तो अथॉरिटी से बदलवाना भी पड़ेगा। अगर उन अकाउंट की बात करें। जिन्हें तीन साह हो चुके हैं।
अगर फास्टैग सर्विस के तहत KYC कराने की समय सीमा को जानें तो 31 अक्टूबर तक KYC करा सकते हैं। अगर KYC नहीं कराते हैं तो ब्लैक लिस्ट में डाला जाएगा। साथ ही फास्टैक अकाउंट मालिक के फोन नंबर से लिंक हो। एक फस्टैग अकाउंट एक वाहन के लिए ही उपयोग किया जा सकता है, जो 1 अगस्त के बाद वाहन खरीदते हैं। उन्हें तीन महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
Punjab: गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के नए राज्यपाल के रूप में ली शपथ, सीएम मान रहे मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप