Facebookdown से यूजर्स में खलबली

facebook down

facebook down

Share

Facebookdown: मंगलवार शाम अचानक फेसबुक डाउन हो गया। इससे लोगों के फेसबुक अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गए। इस दौरान लोग एक दूसरे से इसके बारे में पूछते नजर आए। वहीं इंस्टाग्राम भी डाउन हुआ। इससे नेट यूजर्स में खलबली का माहौल रहा।

शुरुआत में कुछ नहीं समझ पाए यूजर्स

शुरूआत में तो यूजर्स समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ। जब लोगों ने आपस में पूछा तो सभी का जवाब एक था कि अचानक फेसबुक एकाउंट लॉग आउट हो गया। इसके बाद एक्स सोशल साइट के जरिए और अन्य माध्यमों से लोगों को कन्फर्म हुआ कि फेसबुक डाउन हो गया है।

लोग वायरल करने लगे मीम

Facebookdown की ख़बर के बाद यूजर्स तरह तरह के मीम बनाते नजर आए। कोई व्हाट्सएप तो कोई अपने एक्स हैंडल से मीम वायरल करने में लग गया। आप भी देखिए ऐसे ही कुछ मीम…

फेसबुक डाउन होने के चंद मिनटों में ही एक्स हैंडल पर मीम नजर आने लगे। यह मीम यह बताते हैं कि आखिर लोग किस कदर इन सोशल साइट्स से जुड़े हुए हैं. चंद मिनटों में ही यह ख़बर हर सोशल साइट। सोशल साइट्स व्हाट्सएप और एक्स पर नजर आ रहे कई पोस्ट खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं। ख़बर लिखे जाने तक फेसबुक दोबारा शुरू नहीं हो सका था। तकरीबन आधे घंटे से डाउन इस सर्विसेस के संबंध में अभी तक मेटा का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मंगलवार को यह सर्विसेज भारत के समय अनुसार रात तकरीबन 9.10 पर बाधित हुई हैं।

यह भी पढ़ें: अधिकारों से वंचित करने की साजिश से सजग रहने की जरूरत- तेजस्वी यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *