विपक्षी दलों की बैठक के लिए पटना पहुंचे CM केजरीवाल, पटना साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था
विपक्षी एकता के लिए शुक्रवार (23 जून) को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली महाबैठक में आम आदमी पार्टी ने भी दस्कत दे दी है। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना पहुंच चुके हैं। सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी पहुंचे हैं। पटना पहुंचते ही सीएम केजरीवाल का जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने समथर्कों को नमस्ते कर उनका अभिनंदन किया।
सीएम केजरीवाल के अलावा अन्य दलों के नेता भी पहुंच रहे हैं। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गए। आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा गया है, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका। सभी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद लिया और देश को तानशाही ताक़तों से बचाने के लिए प्रार्थना की।’
सीएम केजरीवाल ने बैठक से पहले राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा का अनुरोध करने के लिए विपक्षी दलों को पत्र लिखा है। सीएम केजरीवाल ने बुधवार (21 जून) को लिखे पत्र में लिखा कि ‘केंद्र ने यह अध्यादेश लाकर दिल्ली में एक प्रयोग किया है। यदि यह सफल रहा, तो जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां भी इसी तरह के अध्यादेश लाकर… राज्यों की शक्तियां छीन ली जाएंगी।’ केजरीवाल ने कहा, ‘वह दिन दूर नहीं, जब प्रधानमंत्री उपराज्यपालों और राज्यपालों के माध्यम से 33 राज्यों को चलाएंगे।’