बीजेपी से नेताओं का पलायन जारी, बंगाल चुनावों से पहले पार्टी में शामिल हुईं अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भाजपा को कहा अलविदा

Shrabnati Chatterjee

Share

बंगाल विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी में शामिल होने वाली जानीमानी बंगाली फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने अपनी पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने ट्विट कर कहा, “पार्टी में पश्चिम बंगाल के मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए पहल और ईमानदारी की कमी है।”

अभिनेत्री श्राबंती को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है। इसी साल हुए विधानसभा चुनावों से ठीक पहले श्राबंती ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वो 50,000 से अधिक वोटों से हार गई थी।

बीजेपी के बंगाल चुनाव में हारने के बाद से ही 34 वर्षीय अभिनेत्री ने पार्टी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। उन्होने एक ट्वीट में लिखा कि जिस पार्टी के साथ उन्होंने पिछला चुनाव लड़ा था वो उनसे से सारे संबंध तोड़ रही हैं।

उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता- बीजेपी

हालांकि बंगाल बीजेपी ने श्राबंती के इस फैसले को लेकर कोई बयान नहीं दिया। लेकिन जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो पार्टी ने कहा कि उनके पार्टी में रहने या न रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बीजेपी के प्रदेश पार्टी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि मुझे वाकई में इस बात को कोई इल्म नहीं था कि वो चुनावों के बाद पार्टी में थी भी या नहीं। इसी कारण उनके पार्टी से जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

उधर बीजेपी के ही अन्य नेता तथागत राय ने अभिनेत्री के पार्टी से जाने के फैसले को छुटकारा बताया है।

तथागत राय पहले से ही सिनेमा के कलाकारों और बिना राजनीतिक पृष्टभूमि वाले लोगों को टिकट देने की आलोचना करते रहे हैं। साथ ही मांग करते आए हैं कि पार्टी को उन लोगों को टिकट देना चाहिए जो पार्टी में पहले से है, और वफादार है। वो ही लोग चुनावी टिकट के असली हकदार हो सकते हैं।

बीजेपी में बंगाल चुनाव के दौरान या उससे पहले शामिल हुए कई अभिनेता और अभिनेत्री हार के बाद यो तो पार्टी छोड़ चुके हैं यो फिर पार्टी से दूरी बना ली है।