‘नीतीश भी नहीं जानते कि लोकसभा चुनाव के बाद वो किस दिशा में जाएंगे’

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर।
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी की है। उनका कहना है कि इस धरती पर कोई इंसान और स्वयं नीतीश भी नहीं जानते कि वो चुनाव के बाद किस दिशा में जाएंगे। इस दौरान उन्होंने महागबंधन से पहले खुद और नीतीश की एक मुलाकात के किस्से भी साझा किए।
‘अगर हम पर ध्यान नहीं दोगे तो उधर भी जा सकते हैं’
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश की राजनीति का तरीका है कि वे अपने सहयोगियों को डराते रहते हैं। उन्होंने G-20 समिट में ठहाके लगाए। कॉर्डिनेशन कमेटी की एक बैठक में उनके पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह शामिल नहीं हुए। इसका मतलब ये नहीं कि वो बीजेपी में जा रहे हैं। लेकिन ये उनका तरीका है कि जो उनके साथ रहते हैं उसे यह आभास दिलाते हैं कि अगर हम पर ध्यान नहीं दोगे तो हम उधर भी जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:बिहार के शिक्षा मंत्री बोले, भगवान राम मेरे सपने में आए