Madhya Pradesh News कौन बनेगा सीएम? 11 दिसंबर को होगा तय! बैठक के बाद खत्म होगा सस्पेंस

Madhya Pradesh News
मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh News) में हुए चुनाव के बाद से ही बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर मंथन जारी है। लेकिन अब इसपर जल्द ही फैसला होने वाला है कि आखिर किसे भाजपा पार्टी सीएम पद के लिए नाम की घोषणा करने वाली है। क्योंकि, विधायक दल की बैठक की तारीख और समय तय हो चुका है।
इस दिन होगी बैठक
बता दें कि मध्य प्रदेश में सोमवार यानी 11 दिसंबर को शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी विधायकों को आधिकारीक तौर पर सूचना मिलने की जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि विधायक दल की बैठक की अध्यता केंद्रीय नेतृत्व द्वारा चुने गए पर्यवेक्षकों के द्वारा किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री के चेहरा कौन होगा इस पर विचार किया जाएगा।
8 दिसंबर को हुआ पर्यवेक्षकों का एलान
बीते दिन 8 दिसंबर को इस मामले में भाजपा की ओर से पर्यवेक्षकों का एलान कर दिया गया है। इस क्रम में मध्य प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
ऐसे होगा सीएम का नाम तय
आपको बता दें कि पर्यवेक्षकों की इस बैठक में चुने गए 163 विधायकों के साथ बैठक की जानी है। इसी बैठक का आयोजन 11 दिसंबर को बुलाया गया है। वहीं बैठक में पर्यवेक्षक विधायकों से बात करेंगे और मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार का पता लगाएंगे। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व को एक रिपोर्ट सौंपी जाने वाली है। इस रिपोर्ट के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar