Bihar Politics Update: ‘आप सब जानना चाह रहे हैं बिहार में का बा… थोड़ी देर में पता लग जाएगा’
Bihar Politics Update: राजनीतिक सूत्रों की मानें तो जल्द ही सीएम नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा सौंप सकते हैं। वहीं बीजेपी उन्हें समर्थन पत्र। दरअसल आज बक्सर के ब्रह्मपुत्र पहुंचे सीएम नीतीश के साथ कोई आरजेडी नेता को नजर नहीं आया लेकिन इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे जरूर नजर आए। दोनों ने साथ मिलकर ब्रह्मेश्वरनाथ धाम का उद्घाटन किया। इसके अश्वनी चौबे ने पत्रकारों के सवाल पर कहा… हो है वही जो राम रचि राखा…।
केसी त्यागी का बयान, कांग्रेस पर तीखा वार
फिलहाल जेडीयू नेता केसी त्यागी का एक बयान आया है। उन्होंने कहा इंडी गठबंधन टूट की कगार पर है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के रवैये को अड़ियल और गैर जिम्मेदाराना बताया है।
उठापटक के लिए बैठक दर बैठक
दरअसल आज आरजेडी ने अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है तो वहीं कांग्रेस विधायकों की एक बैठक पूर्णिया में हो रही है। बीजेपी भी अपने विधायकों की एक बैठक बुला सकती है। रविवार को जेडीयू विधायकों की भी एक बैठक होनी है। फिलहाल सुशील मोदी, नित्यानंद राय और सम्राट चौधरी सहित बीजेपी के नेता बैठक करने लिए पहुंच चुके हैं।
चिराग पासवान ने बढ़ा दी उत्सुकता
इसी बीच जब एलजेपी(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात कि आप सब लोग यह जानना चाह रहें कि बिहार में काबा… थोड़ी देर में पता लग जाएगा।
जेडीयू नेता सुनील कुमार पिंटू ने की मोदी की तारीफ
जेडीयू के नेता सुनील कुमार पिंटू ने अपने बयान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और मेरी अपनी व्यक्तिगत राय है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर पूर्व में विकास किया वही विकास बिहार की जनता को अब चाहिए। आंकड़े एनडीए के पास हैं पूर्व में भी सरकार बनी थी। अभी भी आंकड़ा एनडीए के पास हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar: महादलित टोला पहुंचे सीएम नीतीश दी योजनाओं की सौगात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।