Bihar: मंदिर निर्माण विवाद में तेजाब से हमला, एक की मौत दो घायल

Acid Attack in Gopalganj
Acid Attack in Gopalganj: गोपालगंज में मंदिर बनवाने के विवाद में तेजाब से हमला कर दिया गया। घटना में मंदिर बनवा रहे कप्तान साह की मौत हो गई। जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग जख्मी हो गए। घटना हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर गांव की है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय किसान कप्तान साह के रूप में हुई.
पांच आरोपी गिरफ्तार
तेजाब से झुलसे दूसरे पक्ष के रितेश पुरी और मनीष पुरी को सदर अस्पताल से बेहतर ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है।
बजरंगबली के मंदिर का कराया जा रहा था निर्माण
बताया जाता है कि मृतक कप्तान साह मछागर गांव में बजरंग बली का मंदिर बनवा रहे थे। इसका विरोध पड़ोसी और वार्ड सदस्य निर्भय पुरी कर रहे थे। पूर्व में दीपावली के दिन भी मंदिर बनवाने को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सोमवार की रात पड़ोसियों ने तेजाब से हमला दिया। इसमें कप्तान साह की मौके पर ही मौत हो गई,
दोनों घायलों को हायर सेंटर किया रेफर
तेजाब के हमले में दूसरे पक्ष से मनीष पुरी और रितेश पुरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ राहुल रंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
पुलिस कर रही घटना की जांच
डॉक्टर का कहना है कि मनीष पुरी की स्थिति ज्यादा खराब थी। वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। एसपी ने कहा कि स्थिति सामान्य है।
रिपोर्टः धनंजय, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के रेलवे योजनाओं के कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने भी लिया हिस्सा, किया गया सम्मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।