लता मंगेशकर को पाकिस्तान के PM इमरान खान ने दी श्रद्धांजलि, बताया एक महान गायिका

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक जयाया है। उन्होंने कहा, लता मंगेशकर के रूप में दुनिया ने एक महान गायिका को खो दिया है।
इमरान ने ट्वीट में लिखा, “लता मंगेशकर के निधन से भारतीय उपमहाद्वीप ने ऐसे महान गायकों में से एक को खो दिया, जिन्हें दुनिया जानती है। उनके गीतों को सुनकर दुनियाभर में इतने सारे लोगों को ख़ूब आनंद मिला है।”
इमरान ख़ान के अलावा फवाद चौधरी ने भी लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें ट्विटर पर श्रद्धांजिल वयक्त की थी।
उन्होंने लिखा था, “एक महान गायिका नहीं रहीं. लता मंगेशकर सुरों की रानी थीं जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया. वह संगीत की बेताज रानी थीं। उनकी आवाज़ आने वाले समय में भी लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी।”