क्या है अदनान सामी की बेटी मदीना का ‘द ग्रेट इंडियन जुगाड़’
मुंबई:सिंगर अदनान सामी ने Koo एप पर अपनी बेटी मदीना के घोड़े की दिल छू लेने वाली तस्वी साझा की है। छोटे से घोड़े पर बैठी मदीना का उत्साह देखते ही बन रहा है। दरअसल, घोड़े को कुछ तकियों की मदद से बनाया गया है, साथ ही एक दूसरे के विपरीत कुर्सियों रखकर व्यवस्था की गई है। आगे की ओर बाइक की तरह एक घोड़े का मुंह लगाया गया है, जहां रस्सी की मदद से मदीन उस पर सवार हैं। इसी तस्वीर को साझा करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा है, “द ग्रेट इंडियन जुगाड़”।
कू पर ये पोस्ट साझा करते है काफी वायरल हो गया है। सिंगर-म्यूजिक कंपोजर अक्सर ही अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अदनान एक सहृदय पिता के रूप में जाने जाते हैं। वो नियमित रूप से अपनी बेटी मदीना के बारे में कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक सिंगिंग रियलिटी शो के दौरान अदनान अपनी बेटी और पत्नी रोया को याद करते नजर आए थे, उन्होंने अपने हिट सोंग ‘तेरा चेहरा’ के जरिए दोनों को याद किया था।
बेशक से अदनान संगीत से दूर हों, बावजूद वो Koo पर अपने प्रशंसकों को अपने मस्ती भरे या हिट सोंग के माध्यम से मनोरंजन करते रहते हैं।