Advertisement

Propose Day: प्यार का इजहार करते समय रखें इन 10 बातों का ध्यान

Propose Day Keep these 10 things in mind while expressing love

Propose Day Keep these 10 things in mind while expressing love

Share

Propose Day:

Advertisement

वैलेंटाइन सप्ताह आशिकों को अपने प्यार की तरफ दो कदम बढ़ाने का आत्मविश्वास देता है। अक्सर लोग जिसे प्रेम करते हैं, उससे अपने दिल की बात नहीं बता पाते और मन (Propose Day) ही मन उन्हें चाहते रहते हैं। हालांकि वैलेंटाइन वीक का हर दिन आशिकों को मौका देता है कि वह अपने प्रिय के साथ यह दिन सेलिब्रेट करके उनसे इजहार ए इश्क कर सकें। वैलेंटाइन वीक के पहले (Propose Day) दिन रोज डे होता है। जिसे आप पसंद करते हैं, उन्हें अपनी भावनाओं के अनुरूप लाल, गुलाबी, नारंगी या पीला गुलाब देकर बिना शब्दों के बताएं कि वह आप उनके बारे में क्या सोचते हैं। अगले दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन आप हिम्मत जुटा कर क्रश से कह दें कि आप उन्हें प्यार करते हैं।

Advertisement

You May Also Like

आई लव यू कहना मुश्किल नहीं होता, लेकिन प्यार के इजहार का तरीका सही होना चाहिए। अगर आप इजहार ए मोहब्बत करना चाहते हैं तो 10 बातों का विशेष ध्यान रखें। प्यार का प्रस्ताव देते समय कुछ गलतियों से बचें, ताकि आपका प्रिय प्रेम प्रस्ताव से इम्प्रेस हो जाए और झट से हां बोल दें।

अगर आप किसी लड़की से प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि वह कितनी भी मॉर्डन क्यों न हो लेकिन दिल से हिंदुस्तानी ही हैं। बेहतर होगा कि प्यार के इजहार में जल्दबाजी न करें। धैर्य से काम करें और उनके दिल की बात पहले समझें, फिर प्रेम प्रस्ताव रखें।

प्रेम प्रस्ताव प्रभावशाली तब बनेगा जब आप अपनी ड्रीम गर्ल की पसंद-नापसंद के बारे में जानते हों, ताकि प्यार का इजहार करते समय कुछ ऐसा न कहें या करें जो उन्हें पसंद न आए।

किसी से प्यार का इजहार करने से पहले ये जान लें कि कहीं वह किसी अन्य के साथ रिलेशनशिप में तो नहीं या क्या जिसे आप पसंद करते हैं, वह किसी दूसरे को पसंद तो नहीं करते।

प्यार को सिर्फ शब्दों में जताकर नहीं दिखाया जा सकता है। आप उन्हें बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, ये अपने व्यवहार और बातों से भी समझाएं। अगर आपके व्यवहार से उन्हें पता चल गया कि आप उन्हें प्यार करते हैं तो जब आप प्रपोज करेंगे तो वह झट से हां बोल सकती है।

जिसे पसंद करते हैं और प्रपोज करने वाले हैं, उन्हें यह महसूस कराएं कि आप उनके और उनकी फैमिली के बारे में जानने के इच्छुक हैं। अपने परिवार के बारे में भी साथी को बता सकते हैं ताकि वह समझ सकें कि आप उनके लिए गंभीर हैं।

पार्टनर को यह महसूस कराएं कि वह औरों से अलग हैं और आपके लिए इतने स्पेशल क्यों हैं।

अपने प्रिय के दोस्तों से दोस्ती बढ़ाएं और साथी के बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश करें।

जब तक प्रिय से दिल की बात न कह दें तब तक अपनी फीलिंग्स को पब्लिक न करें।

अगर आप प्रिय को प्रपोज करने जा रहे हैं तो किसी तीसरे को शामिल न करें। इससे आपकी इमेज साथी के सामने खराब हो सकती है।

प्रेम प्रस्ताव देना आपकी जिंदगी का सबसे खास दिन हो सकता है, इसलिए अच्छे से ड्रेस अप हों और आत्मविश्वास बनाएं रखें।

प्रपोज करने के लिए कुछ क्रिएटिव और अलग करने की कोशिश करें। पार्टनर को महसूस कराएं कि जिस तरह के आप उनसे दिल ए इजहार कर रहे हैं, वह पहले कभी किसी ने नहीं किया, ताकि वह इंप्रेस हो सकें।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *