Goodbye ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, इमोशनल ड्रामा से भरपूर है फिल्म

Goodbye Box Office
Share

Goodbye Box Office: इन दिनों रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गुडबाय (Goodbye) से हर जगह छाई हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रश्मिका के बॉलीवुड डेब्यू का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था। पुष्पा के बाद से रश्मिका की फैन फॉलोइंग डबल हो गई है। रश्मिका को अपनी पहली ही फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला है। गुडबाय एक फैमिली ड्रामा है जिसमें रश्मिका बिग बी की बेटी के किरदार में नजर आईं हैं।

फिल्म गुडबाय ने सिनेमाघरों में दी दस्तक

Film पुष्पा की सक्सेस के बाद से ही रश्मिका की फैन फॉलोइंग पैन इंडिया हो गई है और उनके फैन्स उन्हें अधिक से अधिक फिल्मों में देखना चाह रहे हैं। फिल्म गुडबाय (Goodbye Box Office) आज (7 अक्टूबर) को रिलीज हुई है और ये कोई बड़ी बजट वाली फिल्म नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये है और फिल्म 2 से 3 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। इस फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी पसंद किए गए हैं। जिसके बाद से फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं।

Also Read:- ऑरेंज कलर की रिवीलिंग ड्रेस में Mouni Roy ने मचाया बवाल, इन लेटेस्ट तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजरें

इमोशनल ड्रामा से भरपूर है फिल्म Goodbye

मूवी गुडबाय की कहानी एक ऐसे परिवार की है, जो अपने आप में काफी बिखरा हुआ है, जैसे एक आम परिवार इन दिनों देखने को मिलता है। बच्चे अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं और बूढ़े मां-बाप बच्चों की राह ताकते रहते हैं। फिल्म की कहानी मोड़ लेती है, जब मां (नीना गुप्ता) की मौत हो जाती है और देश-विदेश के अलग अलग हिस्सों से बच्चे वापस आते हैं। किसी को आखिरी वक्त के रीति- रिवाज से दिक्कत होती है, तो कोई अंतिम प्रक्रिया में भी ऑफिस का काम करता है। फिल्म को देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप इमोशनल भी हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *