क्यों फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं ‘राज’ की खूबसूरत भूतनी, मालिनी शर्मा?

Entertainment News :

Entertainment News : क्यों फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं 'राज' की खूबसूरत भूतनी, मालिनी शर्मा?

Share

Entertainment News : साल 2002 में रिलीज हुई विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी हॉरर-थ्रिलर ‘राज’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में डीनो मोरिया और बिपाशा बसु की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन, इस फिल्म की सबसे डरावनी और यादगार भूमिका थी मालिनी शर्मा की, जिन्होंने ‘भूतनी’ का किरदार निभाकर हर किसी को सिहरने पर मजबूर कर दिया।

राज में निभाया था भूतनी का किरदार

‘राज’ में अपने ‘भूतनी’ के किरदार से मालिनी शर्मा ने दर्शकों को खूब डराया। फिल्म में मालिनी एक ऐसी लड़की मालिनी के रोल में थीं, जिसका आदित्य धनराज (डीनो मोरिया) के साथ अफेयर हो जाता है। लेकिन शादीशुदा होने के चलते आदित्य मालिनी को स्वीकार नहीं करता और उससे अपना रिश्ता खत्म कर देता है। आदित्य के दूर होने से मालिनी टूट जाती है और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेती है। आत्महत्या के बाद मालिनी की आत्मा भटकती रहती है और फिर वह आदित्य और उसकी पत्नी के पीछे पड़ जाती है।

डेब्यू फिल्म से बनीं स्टार?

मालिनी शर्मा ने ‘राज’ से डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म से उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें 2003 में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का जी सिने अवॉर्ड भी मिला। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें कई बड़े ऑफर्स भी मिले, लेकिन दुर्भाग्य से उनका करियर आगे नहीं बढ़ सका।

मालिनी शर्मा को गुनाह फिल्म हुई थी ऑफर

उन्हें महेश भट्ट की फिल्म ‘गुनाह’ ऑफर हुई थी, लेकिन शूटिंग शुरू होने से महज दो दिन पहले ही उन्हें फिल्म से हटा दिया गया और उनकी जगह बिपाशा बसु को कास्ट कर लिया गया। इसके बाद मालिनी धीरे-धीरे बॉलीवुड से दूर होती गईं।

कैसी है मालिनी शर्मा की पर्सनल लाइफ?

मालिनी ने फिल्मों में कदम रखने से पहले ही साल 1997 में ‘तुम बिन’ फेम अभिनेता प्रियांशु चटर्जी से शादी कर ली थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और 2001 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद न तो मालिनी ने दोबारा शादी की और न ही प्रियांशु ने।

जहां प्रियांशु चटर्जी आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, वहीं मालिनी पूरी तरह गुमनामी में खो गई हैं। उनकी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स भी बहुत कम सामने आते हैं, जिससे उनके फैंस के बीच कई सवाल बने रहते हैं-आखिर बॉलीवुड की यह खूबसूरत अदाकारा अब कहां है?

क्या मालिनी करेंगी कमबैक?

मालिनी शर्मा ने अपने छोटे लेकिन दमदार करियर से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी। भले ही उन्होंने कम फिल्मों में काम किया, लेकिन ‘राज’ में उनका किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह कभी पर्दे पर वापसी करेंगी या हमेशा के लिए ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकी हैं?

यह भी पढ़ें : कालकाजी सीट से आतिशी ने दर्ज की जीत, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को बड़े अंतर से हराया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *