एकता कपूर और उनकी मां हो सकती है अरेस्ट? वेब सीरीज XXX- Season 2 के लिए जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

XXX Season 2: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म, टीवी और वेब सीरीज (XXX Season 2) की निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। बता दें कि बिहार के बेगूसराय की एक अदालत ने यह वारंट एकता कपूर की ओर से बनाई गई XXX वेब सीरीज में सैनिकों की पत्नी की आपत्तिजनक छवि पेश करने के खिलाफ दर्ज मुकदमा मामले में किया गया है। वारंट बेगूसराय न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार के न्यायालय से जारी किया गया है। पूर्व सैनिक का आरोप है कि XXX वेब सीरीज के सीजन 2 में सैनिकों की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए गए थे।
एकता कपूर व शोभा कपूर हो सकती है गिरफ्तारी?
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज (XXX Season 2) में दिखाया गया कि सेना के जवान जब ड्यूटी पर रहते हैं तब उनकी पत्नी घरों में गैर मर्द के साथ अवैध संबंध बनाती हैं। इसी को लेकर पूर्व सैनिकों में आक्रोश हुआ और उनकी ओर से एक परिवाद पत्र दाखिल किया गया था। इस मामले में फरवरी 2021 को एकता कपूर और शोभा कपूर को उपस्थित होकर जवाब देने के लिए सम्मन जारी किया गया था, जिसमें एकता के ऑफिस में भी सम्मन रिसीव किया गया था। इस केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने कहा कि पूर्व सैनिकों की ओर से कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल कर इस पर आपत्ति जताई गई थी। अब कोर्ट ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
Read Also:- ‘बिग बॉस 16’ के पहले कंटेस्टेंट बने Abdu Rozik, जानें कौन है 8 साल का दिखने वाला यह क्यूट सिंगर?
वेब सीरीज XXX- Season 2 के लिए जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
वहीं अब इस वारंट जारी होने के बाद एकता कपूर और शोभा कपूर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक ने कहा कि 524/सी 2020 के तहत मामला दर्ज हुआ था। अब न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। दो साल पहले दर्ज की गई शिकायत में शम्भू कुमार ने कहा है कि सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन-2 (XXX Season 2) में कुछ सीन ऐसे हैं जो एक सैनिक की पत्नी से संबंधित हैं। शम्भू कुमार के वकील ऋषिकेश पाठक का, रिपोर्ट के मुताबिक, कहना है कि सीरीज को ALTBalaji पर एयर किया गया था जिसका मालिकाना हक एकता कपूर के Balaji Telefilms Ltd. के पास है।