‘Article 370’ ने शनिवार को की शानदार कमाई, जनता को फिल्म आई काफी पसंद

Article 370: यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ शुक्रवार (23 फरवरी) को बड़े पर्जे पर रिलीज हो ई है। सत्य घटना पर आधारित ये फिल्म जनता को काफी पसंद आ रही है। हर तरफ फिल्म की चर्चा हो रही है। पहले दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की थी। और फिल्म का दूसरा दिन भी काफी अच्छा रहा।
Article 370: दूसरे दिन आया कमाल का उछाल
शानदार एडवांस बुकिंग के दम पर रिलीज के पहले दिन आर्टिकल 370 को बेहतरीन ओपनिंग मिली थी। इस फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी बदौलत कमाई के मामले में आर्टिकल 370 आगे की तरफ बढ़ रही हैं। लेकिन दूसरे दिन भी फिल्म ने बंपर कमाई की है। इसके आंकड़े अब सामने आ गए हैं।
6 करोड़ की कमाई की
फिल्म रिलीज के पहले शनिवार को फिल्म ने कुल 6 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के कलेक्शन के वास्तविक नंबर्स आना अभी बाकी हैं। लेकिन पहले दिन के कलेक्शन के आधार पर तुलना की जाए तो दूसरे दिन कमाई में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। पहले दिन फिल्म ने 6.12 करोड़ का आंकड़ा छुआं था। और दूसरे दिन भी 6 करोड़ तक फिल्म पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- Manoj Bajpeyee ने बॉलीवुड में पूरा किया 30 सालों का सफर, Allu Arjun के साथ मनाया जश्न
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप