Advertisement

Geeta Kapoor Birthday: मजबूरी में बनीं कोरियोग्राफर, जब बिना शादी मांग में सिंदूर भरने पर आई थीं सुर्खियों में

Geeta Kapoor Birthday

Geeta Kapoor Birthday

Share
Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपने इशारों पर नचाने वाली आज 50 साल की हो गई हैं। बात कर रहे हैं गीता कपूर जिनका आज बर्थडे हैं।

Advertisement

गीता कपूर आज किसी पहचान की नहीं हैं। गीता का जन्म 5 जुलाई 1973 के दिन मुंबई में हुआ था। आज गीता अपना 50 जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में गीता नाम से मशहूर गीता कपूर एक जमाने में बैकग्राउंड डांसर थी,लेकिन अब वह इंडस्ट्री की जानी मानी कोरियोग्राफर बन चुकी हैं। गीता कभी डांसर नहीं बनना चाहती थी। वह तो एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं, लेकिन आईसेट वीक होने के बाद उन्हें तीन बार रिजेक्ट होना पड़ा, जिस कारण उन्हें डांस की राह चुननी पड़ी।

कैसे बनी कोरियोग्राफर

एयर होस्टेस का सपना पूरा न होने के बाद गीता बैकग्राउंड डांसर बन गई थीं, लेकिन उन्हें मजबूरी में कोरियोग्राफर बनना पड़ा। हुआ कुछ यूं था कि गीता के पिता बीमार हो गए थे। ऐसे में घर की जिम्मेदारियों में हाथ बंटाने के लिए गीता को कोरियोग्राफर बनना पड़ा, लेकिन वह फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्होंने फराह खान का दरवाजा खटखटाया और उनके ग्रुप में शामिल हो गईं। फराह खान से डांसिंग के दांव-पेंच सीखने के बाद गीता ने कोरियोग्राफी में दोबारा हाथ आजमाया और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं।

ऐसा रहा गीता का सफर

महज 15 साल की उम्र में गीता फराह खान के साथ जुड़ी थी। सबसे पहले वह तुझे याद न मेरी आई, गोरी गोरी आदि गानों में बतौर बैकग्राउंड डांसर के रुप में नजर आई। इसके बाद उन्होंने फराह खान को मोहब्बतें, कल हो ना हो, कभी खुशी कभी गम, मैं हूं ना और ओम शांति ओम आदि फिल्मों में असिस्ट किया। वहीं, फिजा, साथिया, हे बेबी और तीस मार खां के फेमस गाने शीला की जवानी जैसे गानों को कोरियोग्राफ करके अपना नाम शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया।

मांग में सिंदूर लगाने पर आई थी चर्चा में

गीता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और न ही अपनी लव लाइफ का खुलासा किया है। काफी समय पहले वे अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में आई थी। उनका नाम कई बार एक्टर और मॉडल राजीव के साथ जुड़ा और दोनों की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी। जब दोनों के रिश्ते को लेकर हवा तेज होने लगी तो राजीव ने सोशल मीडिया पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह और गीता सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। दरअसल गीता कई बार मांग में सिंदूर भरकर नजर आई थी। उनकी सिंदूर लगी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। लेकिन गीता ने इसके पीछे शूट का हवाला देकर सबको हैरान कर दिया था।

बतौर जज आती हैं नजर

गीता कपूर ने साल 2008 में डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा और शो जज करने लगीं। ‘डांस इंडिया डांस’ के कई सीजन करने के अलावा गीता ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ और फिलहाल ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ को जज कर रही हैं।

ये भी पढ़े: ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म, 6 दिन में बजट से ज्यादा किया कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *