मनोरंजन

Aindrila Sharma Death: दो बार कैंसर को मात दे चुकी इस एक्ट्रेस का हुआ निधन, 24 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया

Aindrila Sharma Passed Away: फेमस बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन हो गया है। ब्रेन स्ट्रोक और कार्डियेक अरेस्ट के चलते कोलकाता के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एंड्रिला शर्मा की मौत हो गई है। बीते काफी दिनों से एंड्रिला शर्मा कोमा में चल रही थीं। उनके तमाम फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे लेकिन इस ख़बर को सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

दो बार कैंसर को मात दे चुकी एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का हुआ निधन

रविवार को एंड्रिला (Aindrila Sharma Passed Away) की मौत से इन सभी की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। महज 24 साल की उम्र में एंड्रिला शर्मा का इस तरह से दुनिया से चले जाना हर किसी को हैरान कर रहा है। अपने छोटे से जीवन में एंड्रिला ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी थी, लेकिन बीते 1 नवंबर को एंड्रिला शर्मा को ब्रेन स्ट्रोक आया। इसके बाद एंड्रिला शर्मा की हालात बिगड़ी गई और उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

24 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया

आपको बता दें कि 14 नवंबर को हॉस्पिटल में एंड्रिला (Aindrila Sharma Passed Away) को एक साथ कई कार्डियेक अरेस्ट आए, जिसकी वजह से एंड्रिला की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। आलम ये रहा कि एंड्रिला शर्मा की क्रिटिकल हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन 20 नवंबर को एंड्रिला शर्मा ने कोलकाता के नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Related Articles

Back to top button