जम्मू -कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
Encounter in Kupwara : जम्मू -कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कुपवाड़ा इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले के राजवाड़ा वन क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की है।
सर्च अभियान जारी
मिली जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले के राजवाड़ा वन क्षेत्र में आतंकियों की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
सुरक्षाबलों का एक्शन जारी
वहीं दूसरी तरफ जम्मू -कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में भी सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की तरफ से प्रदेश के हंदवाड़ा जिले के जचलदारा के क्रुम्भूरा इलाके में घेराबंदी और सर्च अभियान चलाया है।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और सर्च अभियान शुरू किया। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद सर्च अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुबह से जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है उसके पास से एक एसाल्ट राइफल भी मिली है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप