पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सीएम योगी ने ‘गरीब कल्याण मेला’ का किया शुभारंभ, बोले- सेवा और समर्पण अभियान जारी

गोरखपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर गोरखपुर में ‘गरीब कल्याण मेला’ का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के लोकप्रिय नेता PM मोदी के सार्वजनिक जीवन में 20 वर्ष का लोकसेवा का कार्यकाल 07 अक्टूबर को पूरा होगा, इस तिथि को स्मरणीय बनाने के लिए 20 दिवसीय सेवा सर्मपण का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सीएम योगी ने ‘गरीब कल्याण मेला’ का किया शुभारंभ
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर आज सभी 826 विकास खंडों में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया है। गोरखपुर में बाबा पितरेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में महादेव की असीम कृपा से आज ‘गरीब कल्याण मेला’ अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पावन जयंती पर आयोजित हो रहा है।

यूपी CM बोले कि 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। यह लोककल्याणकारी सरकार का मानवीय चेहरा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होता दिख रहा है। कोरोना के दोनों चरणों में गरीब को मुफ्त राशन मिला। दीपावली तक 15 करोड़ गरीब परिवारों को राशन मुफ्त मिलता रहेगा।
आगे उन्होनें कहा कि लोककल्याणकारी सरकार पंडित दीनदयाल जी के सपनों को साकार कर रही है। आयुष्मान योजना से गरीब को इलाज, उज्ज्वला योजना से मुफ्त गैस कनेक्शन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के काम किया जा रहा है। हर कोई सुविधा संपन्न नहीं होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसको ध्यान में रखते हुए 3 साल पहले 5 लाख रुपए के बीमा कवर देने वाली आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी।
यूपी CM बोले कि 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं
सीएम ने कहा कि गरीब के जीवन में कैसे परिवर्तन लाया जा रहा है यह आप गरीब कल्याण दिवस मेले में देख सकते हैं। गरीब कल्याण मेले में आई एक लाभार्थी से मेरी मुलाकात हुई। उसने कहा कि मेरे पति को कैंसर की शिकायत है। उन्हें सरकार की ओर से इलाज के लिए हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी सरकार के कार्य करने की कसौटी संकट के समय में होती है। पूरी दुनिया में भारत में कोरोना प्रबंधन सबसे अच्छा रहा। उसमें उत्तर प्रदेश सबसे अच्छी भूमिका में रहा।