
Earthquake: तिब्बत का जिजांग में शनिवार सुबह करीब 4 बजकर 54 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रिकॉर्ड की गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 150 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.
Earthquake: क्यों आता है भूकंप
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स मौजूद होती हैं, ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, उसे जोन फॉल्ट लाइन कहा जाता है. बार-बार टकराने के कारण प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
ये भी पढ़ें- Gujarat: 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत, 17 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप