Delhi NCR Weather: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना
देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी स परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिली है। बता दें आज अचानक से दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है। इसी के साथ आज यानी शनिवार सुबह से ही राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में घने बादल मंडराते हुए नजर आ रहे थे। इसी के साथ वहीं कई क्षेत्रों में तेज बारिश भी देखने को मिला है। तेज बारिश से पूरे एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है। इसी के साथ एनसीआर के कई इलाकों में अब भी काले और घने बादल है। हालांकि आज हुई बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कई तरह की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 15 अगस्त को UP में नहीं रहेगा सरकारी अवकाश, जानिए खास वजह
मौसम हुआ सुहाना
बता दें दिल्ली के लोग बीते कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे। लेकिन ऐसे में आज हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने एनसीआर वासियों की खुशीयों में और रंग भरा है। बता दें मौसम विभाग ने कहा है कि सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि अगले कुछ दिनों तक लगातार दिल्ली में बारिश के अनुमान हैं।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो उत्तम नगर इलाके से हैं। pic.twitter.com/2yHEAW7czg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2022
बता दें स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक, इस समय मानसून की अक्षीय रेखा मध्य भारत में बनी हुई है। हालांकि, इसका कुछ हिस्सा उत्तर की और बढ़ रहा है। ऐसे में संभावना है कि अगले सप्ताह तक अक्षीय रेखा पूरी तरह उत्तर दिशा की और पहुंच जाएगी, जिससे अच्छी बारिश होने के आसार हैं। आगामी 20 जुलाई तक दिल्ली में कुछ जगहों पर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी उम्मीदवार ‘यशवंत सिन्हा’ का समर्थन करेगी ‘AAP’