Delhi News: सीएम केजरीवाल के घर पर पहुंची Delhi Crime Branch की टीम, जानें पूरा मामला

Delhi Crime Branch reached Arvind Kejriwal residence news in hindi
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पर दिल्ली क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम पहुंच गई है। बता दें, कि इससे पहले शुक्रवार को भी एक नोटिस लेकर क्राइम Delhi News ब्रांच की टीम सीएम के आवास (Arvind Kejriwal residence) पर पहुंची थी।
हालांकि नोटिस किसी के द्वारा रिसिव न करने के कारण पुलिस (Delhi Police) रात में वहां से लौट आई थी। फिलहाल, अब दिल्ली सीएम के आवास पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
इससे पहले भी सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंच चुकी है क्राइम ब्रांच
वहीं बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर नोटिस देने के लिए शुक्रवार देर शाम को भी पहुंची थी। लेकिन सीएम आवास में किसी ने भी एसीपी के नेतृत्व में पहुंची टीम की ओर से नोटिस स्वीकार नहीं किया था।
जिसके बाद से क्राइम ब्रांच की टीम रात में मंत्री आतिशी के आवास पर भी नोटिस लेकर पहुंची पहुंची थी। और वहां पर भी किसी ने नोटिस नहीं लिया। और बीती रात दोनों जगह से क्राइम ब्रांच की टीम खाली हाथ लौट गई थी।
सीएम अरविंद केजरीवाल को पुलिस के सवालों का देना होगा जवाब
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम सीएम आवास पर पहुंचने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा ने तड़के सुबह खुशी जाहिर की थी। बता दें, कि उन्होंने अपने पोस्ट एक्स में उन्होंने लिखा था कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को ?अब पुलिस के सवालों का जवाब देना ही होगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर