“मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं..हम अब रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे” : अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Election Result 2025 : "मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं..हम अब रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे" : अरविंद केजरीवाल
Delhi Assembly Election Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं।
बता दें कि आज (8 फरवरी) दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। वहीं अब चुनाव परिणाम आने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए कहा, मुझे उम्मीद है कि जिस आशाओं के साथ जनता ने उन्हे वोट दिया है वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
जनता ने हमें 10 साल मौकें दिए
केजरीवाल ने आगे कहा कि जनता ने हमें जो 10 साल में मौकें दिए हमने उसमे बहुत काम किए। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया। अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। क्योंकि हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए। हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिसके जरिए हम जनता की मदद कर सकें।
कार्यकर्ताओं को दी बधाई
उन्होंने कहा, मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई देना चाहता हूं, वो बहुत शानदार चुनाव लड़ें। बहुत मेहनत की। उन्होंने इस बार के चुनाव में बहुत कुछ सहा।
यह भी पढ़ें : लीगल मेट्रोलॉजी विंग द्वारा लीगल मेट्रोलॉजी अधिनियम, 2009 के उल्लंघनकर्ताओं से 21 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना एकत्रित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप