Mansukh Mandviya Slams Akhilesh Yadav: किसानों को गुमराह करना बंद करें

mansukh mandviya slams akhilesh yadav
Mansukh Mandviya Slams Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा राम मंदिर का निमंत्रण पत्र ठुकराए जाने पर अभी विवाद चल ही रहा था कि एक और मुद्दे के कारण वे फिर लोगों का निशाना बन गए है। बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने यूरिया मंहगा किए जाने का दावा किया था। इस बात पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया(Mansukh Mandviya) ने सपा नेता का घेराव किया है। उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा किए गए अस दावे को झूठा करार दिया है।
किसानों के हित में बनाया गया है ‘गोल्ड यूरिया’
मांडविया ने कहा है कि मैं ये स्पष्ट कर देता हूं कि नीम कोटेड यूरिया(Urea) की 45 किलो की प्रति बैग 266.5 रुपये में मिलती थी और हमेशा मिलती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के जय अनुसंधान के नारे के साथ हमने किसानों के हित में नया सल्फर कॉटेड ‘गोल्ड यूरिया’(Gold Urea) बनाया है, जिसकी नई मात्रा व दाम तय किए गए हैं, न कि किसी और के दाम बढ़ाए गए हैं।
“किसानों को गुमराह करना बंद करें अखिलेश यादव”
मांडविया ने आगे कहा कि कि कोविड के समय भी उन्होंने देश में बनी वैक्सीन पर सवाल उठाये थे, जिसको देश और हमारे वैज्ञानिक भूल नहीं पाये हैं। आज फिर से अखिलेश ने उन्हीं वैज्ञानिकों का मजाक उड़ाया है।
स्वास्थय मंत्री ने सपा नेता पर तंज कसते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि अखिलेश यादव अब किसानों को गुमराह करने की कोशिश नहीं करेंगे और किसान हित में मिलकर काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: Earthquake in Delhi NCR: भूकंप के झटकों से कांप उठा शहर
अखिलेश ने भाजपा सरकार पर लगाया था आरोप
बता दें कि सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्विटर हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा था कि भाजपा सरकार किसानों के शोषण का पर्याय बन गयी है। यूरिया की बोरी वज़न में घटकर अब 40 किलो की हो गयी है। किसान ये साधारण गणित अच्छे से समझता है कि पहले ₹ 266.50 में 45 किलो यानी एक किलो यूरिया का दाम लगभग ₹ 5.92 पड़ता था लेकिन अब ₹ 266.50 में 40 किलो यानी लगभग 6.66 किलो प्रति किलो पड़ेगा मतलब एक झटके में यूरिया 12% से भी ज़्यादा महंगी हो गयी है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा था कि भाजपा राज में अगर इसी तरह ‘बोरी की चोरी’ जारी रही तो एक दिन किसानों को खाली बोरी ही मिलेगी। आगामी चुनाव में किसान भाजपा की कृषि-कृषक विरोघी राजनीति का खेत खोद देंगे।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK