Corona: शंघाई में चारों ओर त्राहिमाम…2.5 करोड़ लोग हुए घरों में कैद, जानिए भारत की स्थिति ?

कोरोना वायरस
चीन के शंघाई में कोरोना CoronaVirus ने फिर से तबाही मचा दी है. शंघाई को चीन का फाइनेंशियल हब कहा जाता है. कोरोना ने यहां ऐसी तबाही मचा रखी है, एक दिन में 27 हजार से ज्यादा कोरोना के केस आए हैं. करीब 2.5 करोड़ लोग घरों में कैद है. लोगों के पास खाने पीने का सामान भी नहीं है.
बता दे कि, एक दिन पहले ही चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग Xi Jinping ने कोरोना से सतर्क रहने का आदेश दिया था. शंघाई इस समय कोरोना की अब तक सबसे ज्यादा मार झेल रहा है. शहर में आलम यह हो गया है कि सख्त लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के केस एक दिन में 25 हजार से ज्यादा आ रहे हैं. इस समय शंघाई में Omicron वेरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
क्वारंनटीन सेंटर में नहीं बची जगह
शंघाई में तबाही के मंजर का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि क्वारंनटीन सेंटरों में जगह नहीं बची है. स्कूल-कॉलेजों को क्वारंनटीन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. बिस्तरों के बीच में एक फुट की जगह नहीं बची है. जिससे कोरोना से बचाव कम संक्रमित होने का ज्यादा खतरा बना हैं.
दिल्ली में गाइडलाइन जारी
इधर, भारत में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के केस दोगुनी गति से ने शुरू हो गए. इसके अलावा स्कूलों को लेकर दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन Corona Guideline जारी कर दी है. दिल्ली के स्कूलों में भी कोरोना के केस मिलने लगे है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने विशेष आदेश जारी किए हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि स्कूल में एक भी केस मिलने पर स्कूल को बंद किया जाएगा.
वहीं, केन्द्र सरकार ने पांच राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से सतर्क रहने को कहा है. केन्द्र का कहना है कि राज्य़ सरकारों को कोरोना को लेकर पहले तैयारी कर लेनी चाहिए. कोरोना का नया वेरिएंट XE तेजी से फैलने की क्षमता रखता है. हालांकि केन्द्र ने पैनिक होने से मना किया है. केन्द्र का कहना है कि भारत सरकार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.